सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवध टोला मोरहिया में गुरुवार की अल सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब घाघर नदी के किनारे अरहर के खेत में एक बालक का शव संदिग्ध हालत में पाया गया। सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।मृतक की पहचान 9 वर्षीय राजू पुत्र वेदप्रकाश खटवार निवासी पटवध टोला मोरहिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार राजू बीते तीन दिनों से घर से लापता था, जिसकी तलाश परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण लगातार कर रहे थे। गुरुवार सुबह खेत में शव मिलने की खबर से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।शव का कुछ हिस्सा जला हुआ पाया गया है, जिससे मामला गंभीर और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि खेत में जंगली पशुओं से फसल बचाने के लिए अवैध रूप से करंट प्रवाहित विद्युत तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से बालक की मौत हुई। हालांकि पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है।चोपन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं अवैध रूप से करंट बिछाने की आशंका को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी जा रही है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
