सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार चरक पथली टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।मृतका की पहचान 32 वर्षीय ललिता देवी पत्नी अमरीश पटेल के रूप में हुई है। उसका शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में केवल दो महिलाएं मौजूद थीं, जबकि परिवार के पुरुष सदस्य घर पर नहीं थे।ललिता देवी अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई है। मां की अचानक मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।सूचना मिलने पर विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष को भी घटना की जानकारी दे दी है। मामले की जांच जारी है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
