लखनऊ एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय (एनआरएचक्यू),लखनऊ द्वारा उत्तरी क्षेत्र की परियोजनाओं के विद्यार्थियों हेतु एंकरिंग एवं पब्लिक स्पीकिंग कार्यशालाओं की एक श्रृंखला का आयोजन एनटीपीसी ऊंचाहार, रिहंद एवं दादरी में किया गया इस पहल में उत्तरी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के 90 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यशालाओं का आयोजन एनटीपीसी ऊंचाहार में 30से31 अक्टूबर 2025 को, इसके पश्चात एनटीपीसी रिहंद में 3से4 नवंबर 2025 को किया गया कार्यशाला श्रृंखला का समापन एनटीपीसी दादरी में 15–16 जनवरी 2026 को हुआ।एनटीपीसी दादरी में आयोजित समापन समारोह में एस. एन. पाणिग्रही,मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन)मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, संचार कौशल एवं सृजनात्मकता के विकास हेतु पब्लिक स्पीकिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में राहुल शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अमित कुमार बेहेरा,उप महाप्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन)भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय राधिका गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन),एनटीपीसी दादरी द्वारा किया गया। कार्यशाला सत्र द लीड नेविगेटर्स द्वारा संचालित किए गए,जिनमें उच्चारण, भाव-प्रस्तुति एवं स्वर-संयोजन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
