धनबाद। बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज सिजुआ स्टेडियम, सिजुआ में शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के प्रथम दिन दो मैच खेले गए, जिनमें पश्चिमी झरिया तथा मुख्यालय की टीम विजयी हुई। पहला मुकाबला पूर्वी झरिया और पश्चिमी झरिया क्षेत्र के बीच खेला गया, जिसमें पश्चिमी झरिया क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3–0 से जीत दर्ज की। मैच में पश्चिमी झरिया क्षेत्र के खिलाड़ी महेश्वर बास्की को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच मुख्यालय एवं कुसुंडा के बीच हुआ, जिसमें मुख्यालय की टीम ने 2–0 से जीत हासिल की। मुकाबले में मुख्यालय के खिलाड़ी विशाल कुमार महतो को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।
विदित हो कि कंपनी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही है, जिसमें आज खेले गए मैच में खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।
टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर अधिकारीगण, कर्मचारी, खेल प्रेमी एवं दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आगामी दिनों में विभिन्न क्षेत्रों की टीमों के बीच और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
