सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देशी शराब व बीयर की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की शराब और नकदी बरामद की है।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को 14 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पकरहट में तीन संदिग्ध व्यक्ति नहर के रास्ते घूमते हुए ग्राम सिकरिया की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।पूछताछ में अभियुक्तों ने 10/11 जनवरी की रात ग्राम पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि वे दोबारा चोरी की नीयत से रेकी कर रहे थे। अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी में ₹14,160 नकद, 2 पेटी में 90 अदद देशी शराब, एक झोले में 44 पीस देशी शराब तथा एक झोले में 16 बीयर कैन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिद, ओमप्रकाश और प्रियांशु जायसवाल शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
