सोनभद्र। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में हुआ।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवारजनों और बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति की खुशियाँ साझा कीं। कार्यक्रम में बच्चों और परिवारजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन के दौरान गीत, नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम में एसपी सोनभद्र के साथ वामा सारथी सोनभद्र की अध्यक्ष अंशिता वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, डीएफओ आशुतोष जायसवाल, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।इस आयोजन के माध्यम से पुलिस परिवारों के बीच आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
