घड़घोड़ा | तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना के सहयोग से परियोजना प्रभावित रायकेरा संकुल के चोटीगुड़ा पंचायत में तीन दिवसीय, तीन संकुल (रीजन) स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 प्राथमिक एवं 4 मिडिल स्कूलों के 400 से अधिक छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान दौड़, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना, द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक मजबूती और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती लता भूपदेव सिदार, सरपंच, चोटीगुड़ा पंचायत, परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी एवं विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
