एनटीपीसी विंध्याचल में नए श्रम संहिताओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जागरूकता कार्यक्रम

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 14 जनवरी, 2026 को कार्यबल एवं हितधारकों में वैधानिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नई श्रम संहिताओं (New Labour Codes) के क्रियान्वयन पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सत्र का नेतृत्व सुनील शर्मा, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय), जबलपुर ने किया, जबकि  अग्निमित्र बाजपेयी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (सतना) द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। कार्यक्रम में पिछले वर्ष लागू की गई चारों श्रम संहिताओं पर विस्तार से चर्चा की गई, विशेष रूप से संविदा श्रमिकों के लिए किए गए प्रमुख सुधारों एवं बढ़े हुए लाभों को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम चरण में शहनाई हॉल में संविदा श्रमिकों एवं ठेकेदारों के लिए सत्र आयोजित किया गया। इसके उपरांत प्रशासनिक भवन में वरिष्ठ प्रबंधन की उपस्थिति में अभियंताओं-इन-चार्ज (EICs) के लिए एक समर्पित सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की गरिमा को एनटीपीसी विंध्याचल के परियोजना प्रमुख (विंध्याचल)  संजीब कुमार साहा की उपस्थिति ने और बढ़ाया। इस अवसर पर ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण); एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम); एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं एफएम); डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) तथा श्रीमती रुमा डे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन प्रोफाइल पर संक्षिप्त प्रस्तुति समीर जायसवाल, अपर महाप्रबंधक (पीएंडएस) द्वारा दी गई।
परस्पर संवादात्मक सत्रों के माध्यम से नई श्रम संहिताओं से संबंधित विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनका समाधान क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा संतोषजनक रूप से किया गया। पूरे कार्यक्रम का सफल समन्वय औद्योगिक संबंध (IR) अनुभाग द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व कुंदन किशोर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया। यह कार्यक्रम स्टेशन के समस्त कार्यबल को संवेदनशील बनाने तथा पारदर्शिता एवं समग्र औद्योगिक संबंध प्रथाओं के प्रति एनटीपीसी विंध्याचल की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *