दुद्धी, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा दुद्धी के शाखा प्रतिनिधि निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विकासखंड कार्यालय परिसर में अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया गया।शाखा प्रबंधक रामनरेश रावत ने बताया कि दुद्धी सहकारी ग्राम विकास बैंक से जुड़े कुल 6155 किसान मतदाताओं की अंतिम सूची ब्लॉक परिसर में चस्पा कर दी गई है। बैंक से जुड़े सभी नियमित किसान प्रतिनिधि सूची में अपना नाम देख सकते हैं।उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रदर्शन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर सहायक फील्ड ऑफिसर प्रमोद कुमार यादव, ललित कुमार राव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
