ऐतिहासिक एमओयू के पश्चात ईसीएल के अस्पतालों में खुलेंगे ‘अमृत फार्मेसी’ नेटवर्क

सांक्टोरिया/ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने बुधवार को एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड, के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत ईसीएल के अस्पताल परिसरों में ‘अमृत फार्मेसी’ के खुदरा आउटलेट स्थापित किए जाएंगे। इस सहयोग के अंतर्गत प्रारंभिक चरण में तीन स्थानों केंद्रीय अस्पताल, काला; सांक्टोरिया अस्पताल तथा राजमहल एरिया—में अमृत फार्मेसी आउटलेट खोले जाएंगे। ये आउटलेट ईसीएल के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ-साथ आसपास के स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, जहां गुणवत्तापूर्ण दवाइयां रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, यह व्यवस्था ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय अस्पतालों एवं औषधालयों के लिए दवाइयों की थोक आपूर्ति को भी सुगम बनाएगी, जिससे आवश्यक औषधियों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

NTPC

एमओयू पर दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड की ओर से  संजय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (आरबीडी) तथा ईसीएल की ओर से डॉ. एस. एन. साहा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रभारी), ईसीएल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर  सतीश झा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, ईसीएल;  नीलाद्रि रॉय, निदेशक (तकनीकी/परिचालन);  गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (मानव संसाधन); तथा  गिरिश गोपीनाथन नायर, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) उपस्थित रहे। इसके साथ ही ईसीएल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारीगण डॉ. समीर पोद्दार, सीएमओ (प्रभारी–प्रशासन), ईसीएल; डॉ. फैयाज़ अहमद, सीएमओ/एचओडी, केंद्रीय अस्पताल काला; डॉ. जयजीत मुखर्जी, सीएमओ, ईसीएल मुख्यालय; तथा डॉ. प्रियांका चक्रवर्ती, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ईसीएल मुख्यालय भी उपस्थित थे। यह पहल कर्मचारी कल्याण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में ईसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ईसीएल अस्पतालों में अमृत फार्मेसी की स्थापना से सस्ती एवं सुलभ दवाइयों की उपलब्धता बढ़ेगी, सेवा दक्षता में सुधार होगा तथा ईसीएल के कार्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को नई मजबूती मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *