ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 64वीं कॉरपोरेट-स्तरीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की

सांक्टोरिया, । ईसीएल ने सांक्टोरिया स्थित दिशेरगढ़ ऑफिसर्स क्लब में 64वीं कॉरपोरेट-स्तरीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति बैठक का सफल आयोजन किया। यह बैठक खनन कार्यों में व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति संगठन की दृढ़ प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करती है। बैठक में ईसीएल के शीर्ष प्रबंधन की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें  सतीश झा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक;  एम.डी. अंजार आलम, निदेशक (वित्त);  नीलाद्रि रॉय, निदेशक (तकनीकी/संचालन);  गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (मानव संसाधन); तथा गिरिश गोपीनाथन नायर, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजनाएं) शामिल थे। बैठक को Directorate General of Mines Safety (डीजीएमएस) के पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे उप महानिदेशक सुप्रियो चक्रवर्ती की सहभागिता से विशेष समृद्धि मिली।

NTPC

कार्यवाही की अध्यक्षता  बिनोद सिंह, कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड सदस्य एवं CMSI (CITU) के प्रतिनिधि ने की। इसके अतिरिक्त प्रमुख ट्रेड यूनियनों—CMS (AITUC), WBKMS (UTUC), CMC (HMS) तथा KSC (BMS)—के कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने भाग लिया। ईसीएल मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष, सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी तथा डीजीएमएस के पूर्वी एवं केंद्रीय क्षेत्रों के खान सुरक्षा निदेशक/उप निदेशक भी बैठक में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए, जिससे त्रिपक्षीय सहयोग की सशक्त भावना परिलक्षित हुई।

बैठक में सुरक्षा से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया, जिनमें संरचित सुरक्षा वार्ताओं के माध्यम से सुरक्षा जागरूकता का संवर्धन, सुरक्षा निगरानी तंत्र को सुदृढ़ बनाना, खनन उपकरणों एवं वाइंडिंग प्रतिष्ठानों में उन्नत सुरक्षा विशेषताओं का एकीकरण, भाप चालित वाइंडरों को फेल-सेफ तकनीक युक्त विद्युत वाइंडरों में शीघ्र रूपांतरण, वैधानिक मानवबल की उपलब्धता, खान वेंटिलेशन प्रणालियों में सुधार, मैन-राइडिंग प्रणालियों की पहचान एवं शीघ्र स्थापना, ढाल स्थिरता निगरानी तथा स्टोइंग लैग शामिल हैं। समिति ने इन विषयों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक समग्र कार्ययोजनाओं के निर्माण पर विशेष बल दिया, ताकि ईसीएल की समस्त खनन इकाइयों में समग्र सुरक्षा प्रदर्शन को और उन्नत किया जा सके। बैठक का समापन सभी हितधारकों की इस सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ हुआ कि नियमित एवं ठेका कर्मियों—दोनों—के लिए सुरक्षित, स्वस्थ एवं संरक्षित कार्य वातावरण के निर्माण हेतु समन्वित रूप से कार्य किया जाएगा, जिससे शून्य हानि (Zero Harm) तथा सतत खनन प्रथाओं के प्रति ईसीएल की अटूट प्रतिबद्धता और सुदृढ़ होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *