ओबरा, सोनभद्र /ओबरा थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने बिजली विभाग और नगर पंचायत की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुभाष तिराहे पर लगे दो बिजली ट्रांसफॉर्मरों के पास जमीन में फैले करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार युवक शौच के लिए घर से निकला था, इसी दौरान वह ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंच गया, जहां जमीन में करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट की चपेट में आते ही वह गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई और युवक को बाहर निकालकर परियोजना अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर जैसे संवेदनशील स्थान पर न तो बैरिकेडिंग थी, न कोई चेतावनी बोर्ड और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था।फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर सिस्टम की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
