उद्यानिकी फसलों के लिए बीमा पंजीयन अब 15 जनवरी तक

चालू वित्तीय वर्ष में 5003 हेक्टेयर में रोपित उद्यानिकी फसलों का बीमा
रायपुर,/ राज्य सरकार ने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम में उगाई जाने वाली उद्यानिकी फसलों के बीमा पंजीकरण की तिथि वृद्धि की है, अब उद्यानिकी फसलों के लिए किसान 15 जनवरी तक बीमा पंजीयन करा सकते है।

NTPC

उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीमित कृषकों को वर्षा, तापमान, वायुगति, आर्द्रता आदि से संबंधित विपरित मौसमीय परिस्थितियों से होने वाली अप्रत्याषित फसल क्षति से होने वाले वित्तीय नुकसान को कम करने के उद्देश्य से यह योजना किसानों के हित में लागू की गई है। योजना में अधिक वर्षा, कम वर्षा, बेमौसम वर्षा, अधिक तापमान, कम तापमान, बीमारी अनुकुल मौसम, वायुगति, ओलावृष्टि एवं चक्रवाती हवाएं मुख्य जोखिम के रूप में शामिल किया गया हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जनवरी माह में रबी मौसम अंतर्गत 6 अधिसूचित उद्यानिकी फसल जैसे- टमाटर, बैंगन, फुलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू हैं। राज्य में उद्यानिकी फसलों के बीमा हेतु “एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कंपनी” (AIC) अधिकृत है। स्वचालिम मौसम केन्द्र से प्राप्त होने वाले वास्तविक मौसमीय आंकड़ों का बीमा टर्मशीट में उल्लेखित मानक ट्रिगर से तुलना के आधार पर बीमा दावा राशि की गणना की जाती है। बीमा हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार नंबर, भू अभिलेखों के आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य, फसल बुआई प्रमाण पत्र, फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र शामिल है, अधिक जानकारी हेतु किसान अपने नजदीकी उद्यानिकी कार्यालय अथवा बीमा कंपनी का टोल फ्री नंबर 1800-209-5959 पर संपर्क कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में योजना प्रारम्भ वर्ष 2016 रबी मौसम से वर्ष 2024-25 तक प्रदेश के 1,75,211 कृषकों द्वारा 1,28,666 हेक्टेयर में रोपित उद्यानिकी फसलों का बीमा कराया गया था, जिसमें से 1,28,103 कृषकों को राशि रूपये 1247.26 करोड़ की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया। वर्ष 2025-26 में अद्यतन 5003 हेक्टेयर में रोपित उद्यानिकी फसलों का बीमा कराया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *