सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली में 13 जनवरी 2026 को शक्तिनगर स्थित आवासीय परिसर के मनोरंजन केंद्र में लोहड़ी पर्व पारंपरिक श्रद्धा, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन ने कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के बीच आपसी सौहार्द, सांस्कृतिक चेतना एवं सामूहिक उल्लास को और अधिक सशक्त बनाया।

कार्यक्रम में संदीप नायक, परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं श्रीमती प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा, वनिता समाज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप नायक ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे पारंपरिक पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखते हैं और संगठनात्मक परिवेश में अपनापन, एकता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी परिवार की यही एकजुटता संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है तथा इसी भावना के साथ कार्य करते हुए सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए जा सकते हैं।
आयोजन के दौरान लोहड़ी पर्व से संबंधित परंपराओं का विधिवत पालन किया गया। कर्मचारियों, महिलाओं एवं बच्चों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर लोक-परंपरा और संस्कृति के रंग को जीवंत किया। यह उत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामूहिकता, पारिवारिक सहभागिता एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बना।
कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड ए डी एम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएँ, एनटीपीसी कर्मियों के परिवारजन तथा यूनियन/एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगणों की सहभागिता से आयोजन अत्यंत सफल एवं स्मरणीय बन गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन मनोरंजन केंद्र द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
