पीवीयूएनएल, पतरातू में लोहरी उत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन

पतरातू, झारखंड । पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के टाउनशिप ग्राउंड में लोहरी उत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ  ए.के. सहगल एवं श्रीमती रेणु सहगल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को लोहरी की शुभकामनाएँ दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

NTPC

कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों— अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना);  मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (ओएंडएम);  ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस); तथा  जोगेश चंद्र पात्र, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं कमीशनिंग) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस पर्व के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि लोहरी का यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और नए आरंभ लेकर आए। पारंपरिक रीति-रिवाजों, लोकगीतों एवं उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच आयोजित इस कार्यक्रम ने आपसी सौहार्द और एकजुटता को और मजबूत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *