कोन:- कोन थाना पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिला का भेष बनाकर हाईवे व मुख्य मार्गों पर वाहनों को रोककर लूट करने वाले गिरोह का ₹10,000 का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना कोन पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि कनहर नदी पुल के पास कोन–तिलगुडवा मार्ग पर कुछ शातिर बदमाश महिला का भेष बनाकर रात में लूट की तैयारी कर रहे हैं।सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात करीब 5:10 बजे मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही बदमाश जंगल की ओर भागने लगे और खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।


पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह निवासी नौडिहा, थाना कोन, उम्र लगभग 23 वर्ष के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर पकड़ा गया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।घायल अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, ₹450 नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में थाना कोन पर मुकदमा संख्या 09/2026 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर महिला का भेष बनाता था और राहगीरों व वाहन चालकों को रोककर जंगल या सुनसान स्थानों पर ले जाकर असलहे के बल पर लूट करता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि बदनामी के डर से कई पीड़ित पुलिस में शिकायत नहीं करते थे, जिसका फायदा उनका गिरोह उठाता था। फरार अभियुक्त का नाम सोनू पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र निवासी रॉबर्ट्सगंज बताया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
