बोकारो । इस्पात संयंत्र ने परिचालन उत्कृष्टता एवं तकनीकी नवाचार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है. कोक एवं कोल केमिकल्स विभाग के कोल हैंडलिंग प्लांट में नव-स्थापित कोल ब्लेंड कैटेलिस्ट डोज़िंग स्टेशन का उद्घाटन बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कोक एवं कोल केमिकल्स) भास्कर प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) गुलशन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) मनोहर लाल, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) प्रकाश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित रहे. यह उन्नत एवं आधुनिक प्रणाली कोल ब्लेंड में कैटेलिस्ट की पूर्णतः स्वचालित एवं सटीक डोज़िंग सुनिश्चित करेगी.

यह प्रणाली कन्वेयर बेल्ट Y-18 पर कोयले की फीड दर के अनुरूप नियंत्रित मात्रा में कैटेलिस्ट का निष्कासन करती है, जिससे कोक की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार के साथ-साथ संयंत्र की समग्र उत्पादकता में भी सकारात्मक वृद्धि सुनिश्चित होगी. यह परियोजना मुख्य महाप्रबंधक (कोक एवं कोल केमिकल्स) भास्कर प्रसाद के नेतृत्व तथा महाप्रबंधक एवं हेड ऑफ ऑपरेशंस . एस. कुमार के मार्गदर्शन में पूरी की गई है. उल्लेखनीय है कि इस कैटेलिस्ट डोज़िंग स्टेशन का डिज़ाइन, निर्माण एवं स्थापना पूर्णतः विभागीय टीम द्वारा इन-हाउस संसाधनों के माध्यम से की गई है, जो विभाग की तकनीकी दक्षता, नवाचार क्षमता एवं आत्मनिर्भरता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करती है. इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन में कोक एवं कोल केमिकल्स विभाग के महाप्रबंधक अशरफ सिद्दीकी, महाप्रबंधक अंजनी कुमार,सहायक महाप्रबंधक राज कुमार दास, सहायक महाप्रबंधक ओम प्रकाश तथा सहायक महाप्रबंधक श्री के. एस. सोरेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अतिरिक्त सीईडी, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन सहित अन्य केंद्रीय विभागों का भी उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ. कोल ब्लेंड कैटेलिस्ट डोज़िंग स्टेशन का शुभारंभ बोकारो इस्पात संयंत्र की नवाचार-प्रधान कार्यसंस्कृति, आत्मनिर्भरता तथा उत्पादन प्रक्रियाओं में निरंतर सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करता है.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
