बस्ताकोला ने मुख्यालय को हराकर ख़िताब अपने नाम किया

धनबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जियलगोरा, लोदना में आज बीसीसीएल अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल ने की। उन्होंनें विजेता, उपविजेता एवं अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं पुरस्कार प्रदान किए। अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री अर्पण घोष, महाप्रबंधक (लोदना), अनिल कुमार सिन्हा, विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक सहित मुख्यालय और क्षेत्रों के अन्य अधिकारी-कर्मी, यूनियन प्रतिनिधि, टूर्नामेंट संयोजक तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखते है, बल्कि यह व्यक्ति में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा जैसे मूल्यों का भी विकास करता है। उन्होंने लोदना क्षेत्र को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, किंतु खेल भावना और निरंतर प्रयास ही सच्ची उपलब्धि का आधार होते हैं। बीसीसीएल भविष्य में भी इस प्रकार की खेल एवं कल्याणकारी गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बस्ताकोला और मुख्यालय की टीम के बीच हुआ। बस्ताकोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेडक्वार्टर की टीम 19.2 ओवर में 109 रन पर ही सिमट गई। इस प्रकार बस्ताकोला ने फाइनल मुकाबला 56 रनों से जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बस्ताकोला के शिवराम कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
