सिंगरौली ने राबर्ट्सगंज को 75 रनों से हराया

दुद्धी, सोनभद्र। 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को सिंगरौली (मध्य प्रदेश) और एचपी क्रिकेट एसोसिएशन राबर्ट्सगंज के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सिंगरौली के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगरौली की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए। इसमें विपिन ने 56 रन, शिवम पांडेय ने 54 रन और संजू ने 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। राबर्ट्सगंज की ओर से गेंदबाजी में मनीष यादव ने 3 विकेट, जबकि शुभम और मनीष दुबे ने 2-2 विकेट झटके।

NTPC

जवाब में राबर्ट्सगंज की टीम 17.5 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। योगेश ने सर्वाधिक 44 रन और मनीष यादव ने 33 रन बनाए। सिंगरौली की ओर से गेंदबाजी में संजू ने 4 विकेट और अभिनव ने 3 विकेट हासिल किए। इस तरह सिंगरौली ने 75 रनों से जीत दर्ज की।सिंगरौली टीम के खिलाड़ी संजू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोरखनाथ अग्रहरि एवं संजू तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। मैच के निर्णायक गौस मोहम्मद और इकबाल कुरैशी रहे। कमेंट्री इरफान खिलाड़ी व रजत राज ने की, जबकि स्कोरर की भूमिका आयाज ने निभाई। अगला मैच 16 जनवरी को अयोध्या और दुद्धी बी के बीच खेला जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *