सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक लोडेड वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में चिन्हित 117 स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेंज बोर्ड लगाए जाएं। अनावश्यक और गलत तरीके से बने स्पीड ब्रेकरों को मानक के अनुसार दुरुस्त किया जाए। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों के आसपास एंबुलेंस तैनात रखने के निर्देश भी दिए गए ताकि समय पर घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जा सके।जिलाधिकारी ने स्कूल वाहनों की नियमित जांच करने, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर कड़ी कार्रवाई करने और सलखन से डाला के बीच जब्त वाहनों के लिए डंपिंग ग्राउंड चिन्हित करने को कहा। ओवरलोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।बैठक में सीओ चारू द्विवेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शैलेश ठाकुर, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
