सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने ग्रीन एनवायरो अवार्ड्स में दोहरी उपलब्धि हासिल करते हुए एक बार फिर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। वर्ष 2024–25 के दौरान किए गए प्रभावशाली एवं सतत सीएसआर कार्यों के लिए परियोजना को महिला सशक्तिकरण श्रेणी में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, विद्युत क्षेत्र में सुरक्षित एवं जन-केंद्रित संचालन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एनटीपीसी विंध्याचल को सुरक्षा में उत्कृष्टता (Excellence in Safety) के लिए भी प्लैटिनम अवार्ड प्रदान किया गया।


ये प्रतिष्ठित पुरस्कार 12 जनवरी 2026 को आयोजित समारोह में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक द्वारा प्रदान किए गए। परियोजना की ओर से सुरक्षा पुरस्कार के लिए प्रगीत उपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी) तथा सीएसआर के लिए माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आर एंड आर) ने यह सम्मान ग्रहण किया। यह दोहरा सम्मान एनटीपीसी विंध्याचल के कर्मचारियों, विक्रेताओं, ठेकेदारों एवं आपूर्तिकर्ताओं के सामूहिक समर्पण को प्रतिबिंबित करता है, जो समावेशी सामुदायिक विकास के साथ-साथ सुरक्षित, सतत एवं उत्तरदायी कार्यस्थल संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
