मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की सहायता

ओबरा/सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी इलाके में 15 नवंबर को हुए दर्दनाक खनन हादसे के बाद अवैध और असुरक्षित खनन का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों से मिलने सोमवार को समाजवादी पार्टी का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। नेताओं ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना जताई और भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है तथा न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, भदोही विधायक जाहिद बेग और सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा शामिल रहे। नेताओं ने पीड़ित परिवारों से अलग-अलग बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि खनन क्षेत्र में नियमों को दरकिनार कर काम कराया जा रहा था और हादसे के बाद जिम्मेदार लोग मौके से गायब हो गए। सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बिल्ली–मारकुंडी सहित पूरे खनन क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग खुलेआम हो रही है, लेकिन संबंधित विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मजदूरों से असुरक्षित हालात में काम कराया जा रहा है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने मृतक परिजनों को सरकारी मुआवजा, एक सदस्य को रोजगार और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की।इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने खनन कंपनियों और ठेकेदारों की मनमानी की शिकायत करते हुए बताया कि मजदूरों के लिए न तो सुरक्षा इंतजाम हैं और न ही बीमा या सामाजिक सुरक्षा की कोई व्यवस्था।

गौरतलब है कि 15 नवंबर को बिल्ली–मारकुंडी क्षेत्र में खनन के दौरान हुए हादसे में कई मजदूर दब गए थे, जिनमें कुछ की मौके पर ही मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। हादसे के बाद जांच के आदेश तो दिए गए, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।सपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की कि खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए, अवैध खनन पर रोक लगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। प्रतिनिधिमंडल के जाने के बाद पीड़ित परिवारों ने उम्मीद जताई कि अब उन्हें न्याय मिल सकेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
