डाला(राकेश जायसवाल)। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के जरगांखाड़ी टोले में रविवार देर शाम एक किशोर द्वारा आत्महत्या किए जाने से गांव में सनसनी फैल गई। महुआ के पेड़ पर गमछे के सहारे लटके किशोर को देखकर परिजन अवाक रह गए।

जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय टिनू कुमार पुत्र छोटे लाल पठारी, निवासी जरगांखाड़ी, अपने घर से करीब पांच मीटर की दूरी पर स्थित महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने जब उसे देखा तो तत्काल चोपन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पिता ने बताया कि घर में किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था और बेटा हाईस्कूल का छात्र था। उसने यह कदम क्यों उठाया, यह परिवार के लिए अब भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
