युवा चेतना दिवस पर डाला बारी में विचार गोष्ठी व पदयात्रा का आयोजन

डाला/सोनभद्र(राकेश जायसवाल)-स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा चेतना दिवस के तहत एकल अभियान गतिविधि विभाग द्वारा डाला बारी स्थित खन्ना कैंप में विचार गोष्ठी एवं पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

NTPC

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद स्वामी विवेकानंद के विचारों और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पदयात्रा निकाली गई, जिसमें युवाओं ने हाथों में बैनर लेकर समाज में सकारात्मक चेतना का संदेश दिया।कार्यक्रम में संच गुरमुरा के प्रमुख इंद्रदेव, एकल विद्यालय अभियान के संगठन मंत्री रमेश जी, वनवासी कल्याण आश्रम के जिला संगठन मंत्री रविंद्र जी सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एकल विद्यालय की 58 महिला शिक्षिकाओं और 45 शिक्षकों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मंगल जायसवाल द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले बच्चों को थाली, प्लेट के साथ चॉकलेट और बिस्किट वितरित किए गए।कार्यक्रम संयोजक शंभु गोंड ने बताया कि युवा चेतना दिवस का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भाव का विकास करना है, ताकि वे समाज और राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभा सकें।मुख्य अतिथि मंगल जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं। आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहते हुए समाज और देश के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ किया गया। इस दौरान विजय, परविंदर, पूनम, आशा, पृथ्वी पाल सहित एकल अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *