सोनभद्र। (जी.जी.न्यूज) मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में खिचड़ी संबंधी खाद्य सामग्रियों की अस्थाई दुकानें सज गयी हैं। खरीददारों की भी भीड़ इन दुकानों पर देखी जा रही है। तमाम लोग बहन-बेटियों के घर खिचड़ी संबंधी खाद्य सामग्रियों को पहंुचाने के लिए जाते भी देखे जा रहे हैं। मालूम हो कि मकर संक्रंाति का पर्व 14-15 जनवरी को परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा। इसकी तैयारी नगर से लेकर गांवों में प्रारम्भ हो गयी है। बाजारों में जहां इन खाद्य सामग्रियों की दुकानें सज गयी है और इसकी खरीददारी भी लोग कर रहे हैं वहीं घरों में चूड़ा, लाई, पट्टी, तिलवा, ढूंढ़ा, ढ़ुढ़ी, लेड़ुआ आदि खाद्य सामग्री तैयार की जाने लगी है। गांवों में गुड़ की सुगंध भी आने लगी है। इसकी तैयारी में मशीनों पर चूड़े की कुटाई भी रात-दिन जमकर की जा रही है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
