सोनभद्र। लखनऊ के अमीनाबाद थाने से चोरी हुई स्कूटी को पुलिस ने पांच साल बाद सोनभद्र के म्योरपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है। हैरानी की बात यह रही कि स्कूटी का चालान होने पर वाहन स्वामी के मोबाइल पर मैसेज आया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।वर्ष 2021 में लखनऊ के मॉडल हाउस अमीनाबाद निवासी विजित गुप्ता की स्कूटी चोरी हो गई थी। उन्होंने अमीनाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन लंबे समय तक प्रयास के बावजूद स्कूटी का कोई सुराग नहीं मिल सका।बीते 12 नवंबर को स्कूटी का चालान सोनभद्र के मुर्धवा मोड़, रेणुकूट क्षेत्र में हुआ। चालान का मैसेज वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंचा। इसके बाद विजित गुप्ता अमीनाबाद थाने पहुंचे, जहां से जानकारी मिली कि चालान सोनभद्र जनपद में हुआ है।इसके बाद उन्होंने सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर पूरे मामले से अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने म्योरपुर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की। जांच के दौरान कंप्यूटर के माध्यम से चालान की गई गाड़ी को ट्रेस किया गया। शनिवार को म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव से स्कूटी को एक व्यक्ति के घर से बरामद कर लिया गया। बरामद स्कूटी को म्योरपुर थाने में खड़ा करा दिया गया है और पूरे मामले की जानकारी लखनऊ पुलिस को भी दे दी गई है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
