सोनभद्र। न्यायालय के सख्त रुख के बाद पुलिस ने फरार अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। घोरावल थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरौल निवासी अभियुक्त आकाश कोल पुत्र विजय कोल उर्फ कॉटन के विरुद्ध थाना घोरावल में मुकदमा संख्या 548/25 धारा 64(1), 137(2), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।प्रकरण की सुनवाई कर रहे माननीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट सोनभद्र ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 84 बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना घोरावल पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।इसी क्रम में थाना घोरावल के उपनिरीक्षक राम ज्ञान सिंह यादव पुलिस बल के साथ ग्राम खजुरौल पहुंचे और अभियुक्त के आवास पर नियमानुसार धारा 84 बीएनएसएस के तहत नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और नियमानुसार आगे की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
