नेहरु काम्प्लेक्स ग्राउंड, कोयला नगर में हुआ भव्य उद्घाटन। शहर भर के गणमान्य अतिथियों सहित बड़ी संख्या में आमजनों की रही उपस्थिति।

दीक्षा महिला मंडल सदैव महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध रहा है –श्रीमती अर्चना अग्रवाल
धनबाद। दीक्षा महिला मंडल, बीसीसीएल द्वारा उद्यमशीलता, महिला सशक्तिकरण, रचनात्मकता एवं सामाजिक सरोकारों पर केंद्रित वार्षिक आयोजन ‘आनंद मेला – 2026’ का आज नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, कोयला नगर में भव्य शुभारंभ हुआ।
एक विशेष और अभिनव पहल के तहत संस्था द्वारा इस वर्ष के आयोजन के उद्घाटन हेतु लालमणि वृद्धाश्रम की वयोवृद्ध सदस्याएं 90 वर्षीय श्रीमती शांति देवी और 86 वर्षीय श्रीमती विमला देवी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिन्होनें संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दीक्षा महिला मंडल अध्यक्ष, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, उपाध्यक्ष, श्रीमती पूर्बिता रमैया, श्रीमती रंजना सिंह, श्रीमती संचिता रॉय, श्रीमती डॉ. नेहा दास, श्रीमती नीता कुमार एवं समिति की अन्य सभी सम्मानित सदस्याएं, सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संचालन, संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना, निलाद्री रॉय, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, श्री अमन राज, ओएसडी/वित्त, राजेश कुमार सहित कोयला भवन मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मी सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में सपरिवार शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती शांति देवी एवं श्रीमती विमला देवी द्वारा मेला क्षेत्र का फीता काटकर की गई। इसके उपरांत गणेश वंदना, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। श्रीमती अर्चना अग्रवाल (अध्यक्ष, दीक्षा महिला मंडल) द्वारा स्वागत-संबोधन के उपरांत सभी मंचासीन अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं पौधा देकर स्वागत-अभिनन्दन किया गया।
वयोवृद्ध अतिथियों श्रीमती शांति देवी एवं श्रीमती विमला देवी ने अपने संबोधन में बीसीसीएल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान एवं अपनेपन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में अच्छा संदेश देते हैं। लोगों को इससे प्रेरणा मिलती है। वयोवृद्ध सदस्याओं ने सभी को शुभकामनाएं दी और संस्था को निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अपने संबोधन में श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने कहा कि दीक्षा महिला मंडल सदैव महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध रहा है। ‘आनंद मेला’ इस भावना का प्रतिरूप है, जहाँ आत्मनिर्भरता, कला, संस्कृति और सामाजिक एकता का संगम देखने को मिलता है।
इस अवसर पर सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित यह मेला रचनात्मकता एवं उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के साथ नारी सशक्तिकरण की भावना को आदर्श रूप में प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति तभी संभव है, जब वहां की महिला शक्ति सशक्त और आत्मनिर्भर हो। बीसीसीएल सामाजिक सरोकारों एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
मेले में प्रदर्शित लगभग 80 स्टॉल के माध्यम से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ तथा मिनी इंडिया की भावना को भव्य रूप से प्रदर्शित किया गया, जिसमें बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों द्वारा विभिन्न राज्यों, उसकी कला-संस्कृति एवं विशिष्ट उत्पादों को आकर्षक ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया। कश्मीर, केरल, बंगाल, बिहार, उत्तर-प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की विशिष्टताओं को प्रदर्शित करते ढ़ेरों उत्पाद, व्यंजन, परिधान, ज्वेलरी सहित फन आइटम, गेम्स, बच्चों के लिए मनोरंजन इत्यादि की व्यवस्था की गयी। इसके साथ ही हस्तशिल्प, महिला उद्यमशीलता, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रदर्शित हथकरघा वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं शहर के लगभग सभी प्रतिष्ठित संस्थानों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अपने प्रतिष्ठानों एवं उद्यमशीलता का प्रदर्शन किया।
क्लोवर, नखराली ढाणी, बुक बाय किलो, ब्लशिंग ब्राइड्स सहित आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह सदस्यों, विभिन्न स्वयं-सेवी संस्थानों, जेएमपी, सर्व सेवा समिति (4एस) एवं विभिन्न अन्य संस्थानों ने अपने स्टॉल्स के माध्यम से अपनी गतिविधियों, हस्तशिल्प और उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। दिल्ली की प्रसिद्द संस्था ‘Science-o-Mania’ का स्टॉल भी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। लगभग सभी स्टाल्स में खाने-पीने और लज़ीज़ व्यंजनों की प्रदर्शनी की गयी, जिसमें सभी ने खासी दिलचस्पी दिखाई और वहां के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम के दौरान डीपीएस एवं डीएवी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य, गायन एवं समूह प्रस्तुतियाँ दीं।
इसके साथ ही क्विज़, हाउज़ी एवं अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें आगंतुकों और विशिष्ट अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में स्कूली छात्रों, बीसीसीएल की महिला कार्मिकों तथा पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सुबह 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक आयोजित मेले के प्रथम दिवस लगभग 5000 लोगों ने मेले में भाग लिया और विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी सहित आयोजित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया
कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधिगण और शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता की। माननीय विधायक (झरिया) श्रीमती रागिनी सिंह, मा. विधायक (धनबाद) राज सिन्हा, श्रीमती विनीता सिन्हा, मा. विधायक (बाघमारा), शत्रुघ्न महतो, मा. विधायक (टुंडी) मथुरा प्रसाद महतो कार्यक्रम में उपस्थित हुए और विभिन्न गतिविधियों में अपनी सहभागिता की। साथ ही सिम्फर के निदेशक, ए.के मिश्रा, एडवाइजर (सिक्योरिटी-सेवानिवृत्त आईजी) बीसीसीएल, विपुल शुक्ल, डीआरएम धनबाद, अखिलेश मिश्रा सहित शहर के कई गणमान्य अतिथिगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और आयोजन को सफल बताया।
- महिला सशक्तिकरण, रचनात्मकता और सामजिक सरोकारों पर केन्द्रित दीक्षा महिला मंडल का यह आयोजन सराहनीय है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन बहुत शानदार है। स्टॉल और सजावट बेहद ख़ास है। इस मेला में हमेशा आनंद आता है। सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बीसीसीएल को बधाई। – श्रीमती रागिनी सिंह (विधायक,झरिया)
- दीक्षा महिला मंडल बीसीसीएल द्वारा समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए निरंतर समाजोपयोगी कार्य किये जाते है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनंद मेला का आयोजन भव्य रूप से किया गया है, जिसके लिए संगठन को बधाई। नारी सशक्तिकरण के लिए बीसीसीएल का निरंतर प्रयास सराहनीय है। – राज सिन्हा (विधायक, धनबाद)
- पूर्व में भी इस मेले में आ चुका हूँ। इस बार का आयोजन बहुत ख़ास है। सजावट, विभिन्न उत्पादों इत्यादि पर ख़ास ध्यान दिया गया है। इस प्रकार के आयोजन केवल मनोरंजन का साधन नहीं। समाज के विभिन्न तबके और वर्ग के लोग भी इससे लाभान्वित होते हैं। दीक्षा महिला मंडल बीसीसीएल को बधाई। – मथुरा महतो (विधायक टुंडी)
- इतने शानदार आयोजन के लिए बीसीसीएल को बधाई। एक छत के नीचे सभी वर्गों के लोगों के लिए मेले में इन्तेजाम किया गया है। हमेशा से चाहता था कि धनबाद में भी इस तरह का आयोजन हो। सभी को मेले में जरुर आना चाहिए। – सुमित सरकार (प्रसिद्द फ़ूड ब्लॉगर, धनबादियन)
- दिन भर चले कार्यक्रम में देर शाम मेले में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए। दो-दिवसीय मेले का कल औपचारिक रूप से समापन होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
