घोरावल/सोनभद्र : सोते समय गला दबाकर की गई 18 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में घोरावल पुलिस की जांच ने चौंकाने वाली सच्चाई उजागर की है। जिस पिता ने शुरुआत में गांव के लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था, वही इस सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस अपराध में मां ने भी पिता का साथ दिया।यह मामला घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव का है। यहां एक कमरे में सो रही युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतका के पिता रामलखन ने पुलिस को तहरीर देकर दावा किया था कि सुबह देर तक बेटी के न जागने पर शक हुआ। दरवाजा खोलने पर वह अचेत अवस्था में पड़ी थी और उसके गले पर कसाव के निशान थे।


पिता ने गांव के कुछ लोगों पर बेटी को परेशान करने और हत्या की आशंका जताई थी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हर पहलू से जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की स्थिति और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद पुलिस को शक हुआ। कड़ी पूछताछ में सच्चाई सामने आई कि युवती की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने गला दबाकर की थी, जबकि मां ने इस गुनाह में उसका साथ दिया।पुलिस के अनुसार आरोपी पिता ने खुद को बचाने और जांच को गुमराह करने के लिए झूठी तहरीर दी थी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे और मां कृष्णावती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।घोरावल पुलिस का कहना है कि विवेचना अभी जारी है और मामले से जुड़े सभी साक्ष्य मजबूती के साथ अदालत में प्रस्तुत किए जाएंगे। यह हत्याकांड अब एक पारिवारिक अपराध के रूप में सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
