सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने सड़क, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन कर रहे 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार सभी व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक शांति और सामाजिक मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कानून का पालन करें और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
