सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन (एसबीए) वर्ष 2026–27 के चुनाव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए टेंडर मतदान कराया गया। कुल 969 वकील मतदाताओं में से केवल 20 वकीलों ने टेंडर मतदान के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि जो वकील किसी आवश्यक कार्य से बाहर जाने वाले थे, उनके लिए एसबीए सभागार में टेंडर मतदान की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान 20 वकील मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें आशीष कुमार, आशुतोष कुमार, लल्लन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, श्रीनिवास मिश्र, श्याम कुमार, सुरेंद्र कुमार, महाराज तिवारी, भूपेंद्र नाथ सिंह, पुष्पराज पांडेय, कैलाश नाथ सिंह, सुरेश चंद्र दुबे, विनोद कुमार जायसवाल, कृष्णानंद मिश्र, अजय कुमार सिंह, संदीप मिश्रा, राघवेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, सतीश कुमार शुक्ला और राधाकांत द्विवेदी शामिल रहे।सहायक चुनाव अधिकारी रणछोर प्रसाद पांडेय एडवोकेट ने बताया कि 13 जनवरी को शेष 949 वकील मतदाता अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे। इन चार पदों के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक 6 प्रत्याशी, महामंत्री पद पर 4, कोषाध्यक्ष पद पर 3 और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी और उसी दिन एल्डर कमेटी चेयरमैन के माध्यम से विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा अन्य 19 पदों पर एकल नामांकन होने के कारण उन पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर में वकील मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
