सोनभद्र। जनपद दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने रॉबर्ट्सगंज स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने अखिलेश यादव को “नमूना मॉडल” बताते हुए कहा कि विपक्ष तथ्यहीन बयानबाजी कर रहा है।मीडिया से संवाद के दौरान प्रभारी मंत्री ने जी-रामजी(VB-G-RAM-G) योजना को विकसित भारत 2047 की मजबूत नींव बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण परिवारों की आजीविका को स्थायी आधार देने का काम कर रही है। योजना के तहत अब ग्रामीणों को 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा, जबकि कृषि कार्यों के लिए अतिरिक्त 60 दिन की व्यवस्था की गई है। इस तरह कुल 185 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी का दावा किया गया है।प्रभारी मंत्री ने बताया कि मजदूरी भुगतान में पारदर्शिता के लिए सख्त प्रावधान किए गए हैं। यदि सात दिन के भीतर मजदूरी का भुगतान नहीं होता है तो लाभार्थियों को ब्याज सहित राशि देने की व्यवस्था की गई है। योजना की निगरानी के लिए एआई आधारित सिस्टम, जीपीएस ट्रैकिंग और सामाजिक ऑडिट को अनिवार्य किया गया है।उन्होंने स्टांप शुल्क में दी गई राहत की जानकारी देते हुए कहा कि अब कमर्शियल रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराने पर भारी छूट मिलेगी। मात्र पांच हजार रुपये में कमर्शियल एग्रीमेंट रजिस्ट्रेशन की सुविधा से व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।खनन हादसे को लेकर अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह नियम और प्रक्रिया के तहत काम कर रही है। मृतक मजदूरों के परिजनों को सहायता देने की कार्रवाई श्रम विभाग के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता बिना तथ्यों के बयान देकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं और उन्हें स्वयं यह स्पष्ट नहीं है कि वे क्या बोल रहे हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
