अयोध्या ने रामगढ़ को 9 विकेट से हराया, रौनक की धमाकेदार पारी

दुद्धी, सोनभद्र। 39वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को अयोध्या और रामगढ़ की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर अयोध्या के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। टीम की ओर से राकेश ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि मनीष ने 25 रनों का योगदान दिया। अयोध्या की घातक गेंदबाजी के सामने रामगढ़ के बल्लेबाज टिक नहीं सके। अरुण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। चिरंजीवी और परवेज ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अयोध्या की टीम ने मात्र 8.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 148 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। अयोध्या की जीत में रौनक की पारी सबसे अहम रही, जिन्होंने शानदार 90 रन बनाए। मिथलेश ने 34 रन और चंचल ने 17 रनों की उपयोगी पारी खेली।इस तरह अयोध्या की टीम ने एकतरफा मुकाबले में रामगढ़ को 9 विकेट से पराजित किया। शानदार प्रदर्शन के लिए अयोध्या के खिलाड़ी रौनक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुरेंद्र अग्रहरि द्वारा प्रदान किया गया।मैच के निर्णायक की भूमिका में इकबाल कुरैशी और अनुराग चौरसिया रहे। कमेंट्री सलीम और इरफान ने की, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी शनि एवं अयान ने निभाई। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 12 जनवरी को दुद्धी ए टीम और ग्रासिम इंडस्ट्रीज हिंडालको के बीच खेला जाएगा।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *