सोनभद्र। जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी दी है कि एसआईएस लिमिटेड द्वारा जनपद सोनभद्र में सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए विकास खंडवार पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैंप के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पंजीयन एवं मेडिकल जांच के लिए 350 रुपये शुल्क जमा करना होगा।जिला सेवायोजन अधिकारी के अनुसार भर्ती कैंप की तिथियां विकास खंडवार इस प्रकार निर्धारित की गई हैं म्योरपुर में 12 व 13 जनवरी, बभनी में 14 व 15 जनवरी, नगवां में 16 व 17 जनवरी, घोरावल में 18 व 19 जनवरी, चतरा में 20 व 21 जनवरी, करमा में 22 व 23 जनवरी, कोन में 24 व 25 जनवरी, चोपन में 28 व 29 जनवरी, राबर्ट्सगंज में 30 व 31 जनवरी तथा विकास खंड दुद्धी में 01 व 02 फरवरी 2026 को पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अपने संबंधित विकास खंड में पहुंचकर भर्ती कैंप में भाग ले सकते हैं। यह भर्ती शिविर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा अवसर साबित होगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
