रेणुकूट। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन द्वारा अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत जनपद सोनभद्र के चोपन, म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के कुल 180 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के यूनिट हेड शिवशंकर सिंह एवं मानव संसाधन प्रमुख जीवन सिंह बोरा के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीबी रोगियों को विशेष रूप से तैयार किया गया पोषाहार किट प्रदान की गई, जिसमें दाल, मिक्स दाल, सोयाबीन, सत्तू, भुना चना, पोहा, बेसन, मूंगफली, गुड़, बॉर्नविटा सहित अन्य पोषण युक्त सामग्री शामिल रही। इस पोषाहार का उद्देश्य उपचार के दौरान मरीजों को संतुलित एवं ऊर्जा युक्त आहार उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी शारीरिक क्षमता बनी रहे और वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें। सीएसआर विभाग की प्रतिनिधि निवेदिता मुखर्जी ने बताया कि बिड़ला कार्बन द्वारा जनपद के म्योरपुर, बभनी, दुद्धी एवं चोपन ब्लॉक के टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। इन मरीजों को नियमित रूप से प्रत्येक तीन माह पर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है, जिससे दवाइयों के साथ-साथ संतुलित पोषण भी मिल सके और उपचार का सकारात्मक प्रभाव पड़े।

उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य केवल औद्योगिक विकास तक सीमित न रहकर समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों के स्वास्थ्य और कल्याण में भी सक्रिय भूमिका निभाना है। टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को पोषण उपलब्ध कराना उनके शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक सिद्ध हो रहा है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं लाभार्थियों ने बिड़ला कार्बन के इस सामाजिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से टीबी रोगियों का मनोबल बढ़ता है और वे इलाज को गंभीरता से पूरा कर पाते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
