अहरौरा, मिर्जापुर। वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थानीय थाने के ठीक सामने मंगलवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे आगे जा रहे हाइवा ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक भीड़ गई जिसमें पीछे के ट्रक का चालक केबिन में फंस गया जिसको जे सी बी सी किसी तरह केबिन चाड कर और केबिन का गेट खोलकर निकाला गया।

थाने के सामने दुर्गा जी पहाड़ी की चढ़ाई पर हुई थाने के ठीक सामने हुई इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे ट्रक चालक 38 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार को निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
वाराणसी शक्ति नगर रोड पर थाने के ठीक सामने चलती ट्रक में पीछे से भिड़ी खाली ट्रक की घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई और पुलिस पहुंच गई तत्काल पुलिस ने जे सी बी मंगाकर ट्रक चालक को किसी तरह केबिन चाड कर बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए भेजा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
