म्योरपुर (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रनटोला जंगल में सोमवार को 62 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बरकत अली पुत्र इब्राहिम, निवासी किरवानी के रूप में हुई है, जो बीते एक सप्ताह से लापता था।सोमवार सुबह शौच के लिए जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने जब पेड़ से लटकता शव देखा तो तत्काल ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।दिव्यांग वृद्ध का शव जिस अवस्था में मिला, उसे लेकर स्थानीय लोगों ने संदेह जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरकत अली ठीक से चल-फिर पाने में असमर्थ था, ऐसे में उसका पेड़ पर चढ़ना और इस तरह शव का जमीन से लटका होना कई सवाल खड़े करता है।पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
