रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लगभग तीन लाख रुपये की नाजायज हेरोइन के साथ एक महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने शनिवार देर रात उरमौरा क्षेत्र से पानपत्ती देवी पत्नी ओमप्रकाश यादव और राधेश्याम यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी उरमौरा को धर दबोचा।तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 20.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में थाना रॉबर्ट्सगंज पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अभियुक्ता पानपत्ती देवी के खिलाफ पूर्व से एनडीपीएस एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राधेश्याम यादव के विरुद्ध आबकारी, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और गुण्डा एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
