सोनभद्र। बभनी क्षेत्र के पोखरा ग्राम पंचायत अंतर्गत नवाटोला निवासी 27 वर्षीय हरि प्रसाद की चेन्नई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक सप्ताह बाद रविवार को जब उनका शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के अनुसार हरि प्रसाद करीब पांच वर्ष पहले रोजगार के सिलसिले में चेन्नई गए थे, जहां वे एक टूल्स बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत थे। बीते रविवार रात करीब 11 बजे काम से लौटते समय होटल में भोजन करने के बाद वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। पहले एक बाइक ने उन्हें टक्कर मारी, इसके बाद एक कार ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह करीब छह बजे उनकी मौत हो गई। हरि प्रसाद अपने माता-पिता राम प्रसाद और शांति देवी के चार बच्चों में सबसे बड़े थे। बेटे की मौत की खबर से मां शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
