सोनभद्र। विकास खण्ड घोरावल के बकौली न्याय पंचायत स्थित नन्हकूराम महाविद्यालय प्रांगण में सकल हिंदू समाज द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत विमर्श प्रमुख अनुराग जी रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग जी ने कहा कि व्यक्ति का मूल्यांकन जाति, भाषा या संपत्ति के आधार पर नहीं होना चाहिए। सामाजिक समरसता के लिए भेदभाव की भावना को समाप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूरा देश सभी का है और हर व्यक्ति को अपना मानना ही सच्ची सामाजिक एकता है। उन्होंने परिवार को समाज और राष्ट्र की पहली इकाई बताते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन पूरा परिवार एक साथ समय बिताए।


घर में भजन, सामूहिक भोजन, पूर्वजों की परंपराओं पर चर्चा और गलत संस्कारों को दूर करने का प्रयास होना चाहिए। देश, धर्म और समाज से जुड़े विषयों पर संवाद से ही मजबूत परिवार और सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिनाथ पाठक ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में हम रहते हैं, वहां सभी हिंदुओं से मित्रता होनी चाहिए। जाति, भाषा, क्षेत्र और संप्रदाय के भेद से ऊपर उठकर सभी को अपना मानने की भावना विकसित करनी होगी।कार्यक्रम का संचालन रमेश राम पाण्डेय ने किया। सम्मेलन में जिला संयोजक आलोक कुमार चतुर्वेदी, सह संयोजक राजीव कुमार सहित गणेश देव पांडे, रामानन्द पाण्डेय, आचार्य प्रशान्त मिश्र, सर्वेश पाठक, विपिन कुमार, लाल जी तिवारी, सुरेंद्र मौर्य, रमाशंकर मिश्रा, अशोक चौबे, अमर प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, गोपाल तिवारी, गजेंद्र बहादुर सिंह, गोविंद मौर्य, राधेश्याम, मनीष, जितेंद्र पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
