धनबाद। झारखण्ड राज्य परिभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत 2025 बैच के 10 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों ने आज बीसीसीएल के ब्लॉक-2 क्षेत्र, मुनीडीह तथा ऐना कोलियरी का स्थलीय भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने कोयला उत्पादन प्रक्रिया, खदान संचालन की तकनीकी प्रणाली, पर्यावरण संरक्षण उपायों, श्रमिक सुरक्षा प्रबंधन, पुनर्वास एवं सीएसआर गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षु अधिकारियों ने भूमिगत तथा सतही खनन कार्यों के संचालन, आधुनिक मशीनरी के उपयोग तथा खनन कार्यों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक (ब्लॉक-2) कुमार रंजीव, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (कुसुंडा) निखिल त्रिवेदी सहित बीसीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षु दल को बीसीसीएल की परिचालन संरचना, खनन संबंधी चुनौतियाँ तथा सतत विकास के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इससे पूर्व प्रशिक्षु अधिकारियों का 10 सदस्यीय दल आज सड़क मार्ग से बोकारो से धनबाद पहुँचा। धनबाद आगमन पर उन्होंने सर्वप्रथम समाहरणालय पहुँचकर उपायुक्त आदित्य रंजन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के प्रशासनिक कार्यप्रणाली, खनन क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों तथा जिले में चल रहे विकासात्मक अभियानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।
इसके पश्चात प्रशिक्षु दल ने झरिया पुनर्वास योजना के अंतर्गत विकसित बेलगढ़िया टाउनशिप का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल द्वारा संशोधित झरिया मास्टर प्लान के तहत विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु विकसित की जा रही विभिन्न आवासीय, सामाजिक एवं बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। प्रशिक्षु अधिकारियों ने टाउनशिप में स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, शॉपिंग सेंटर एवं बीसीसीएल द्वारा निर्मित बहु-कौशल विकास संस्थान (मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट) का भी भ्रमण किया। इसके उपरांत ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के दल ने बीसीसीएल खनन क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी रितेश तिग्गा, वरीय प्रबंधक (खनन) बीसीसीएल राधेश्याम दुबे सहित जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
