चोपन। स्थानीय थाना अंतर्गत यूपी पुलिस 112 द्वारा बस स्टैंड परिसर में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीवी स्क्रीन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को आपातकालीन सेवा 112 के महत्व और उपयोग की जानकारी दी गई।नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए यूपी 112 केवल एक कॉल की दूरी पर है। किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करते ही पुलिस टीम तत्काल सहायता के लिए सक्रिय हो जाती है। नाटक में यह भी दर्शाया गया कि किसी घटना के समय घर की महिलाएं और बच्चे घबरा जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि किसे फोन करें, ऐसे में 112 पर कॉल करना सबसे सही और सुरक्षित विकल्प है।मौके पर मौजूद यूपी 112 के इंस्पेक्टर अफजल हुसैन शाह ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी, अपहरण, मारपीट, आग लगने जैसी घटनाओं में 112 की टीम कुछ ही घंटों में लोकेशन पर पहुंचकर समस्या के समाधान का प्रयास करती है। उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल युग में फर्जी कॉल पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद मिल सके।जागरूकता अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह और चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह अपने हमराही बल के साथ मौजूद रहे और लोगों से यूपी 112 का सही उपयोग करने की अपील की।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
