सोनभद्र। जनपद के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअरिया मोड़ स्थित साप्ताहिक बकरी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बकरी की खरीद-फरोख्त को लेकर दो व्यापारियों के बीच कहासुनी देखते-ही-देखते नोकझोंक में बदल गई। बाजार में मौजूद अन्य व्यापारियों और ग्रामीणों के बीच-बचाव से मामला बड़ी हिंसक घटना में तब्दील होने से बच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बकरी के दाम तय करने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। आरोप है कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को धमकी भी दी गई, जिससे बाजार में भय का माहौल बन गया। विवाद बढ़ता देख कई व्यापारी अपनी बकरियां समेटकर बाजार छोड़ने लगे।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार के दिनों में पुलिस की नियमित तैनाती की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
