3 जनवरी से होगा नाट्य यज्ञ

ठंड मे दर्शको पर चढ़ेगा अभिनय का रंग 

NTPC

प०दीन दयाल ऊपाध्याय नगर । जनपद की एकमात्र रंगमंच को समर्पित व लोकप्रिय सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान व रंजन मेमोरियल सेवा समिति के तत्वाधान में दिनाक ३ जनवरी से चन्दौली रंग महोत्सव नामक कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल सेवा संस्थान के सभागार मे होगा !!

संस्था के संरक्षक सदानन्द दूबे  व संयोजक विजय कुमार गुप्ता ने सयुक्त रूप से कार्यक्रम की रूप रेखा की जानकारी देते हुए बताया कि 

दिनांक ३ जनवरी को कार्यक्रम की शुभारम्भ न०पा०परिषद अध्यक्ष सोनू किन्नर जी के हाथो से लाल बहादुर शास्त्री पार्क पर राष्ट्रीय एकता  पदयात्रा के उद्दघाटन समारोह से जी०टी०रोड पर होगा !!

तत्पशचात दोपहर २बजे से अग्रवाल  सेवा संस्थान मे स्व० सितारा देवी जी की स्मृति मे लोक नृत्य प्रतियोगिता आरम्भ होगा जिसके उद्दघाटन कर्ता 

दिलीप अग्रवाल व मुख्य अतिथि आत्मा राम तुलस्यान जी होगे

सांध्य बेला मे स्व०कुमार अशोक (पत्रकार)  जी के स्मृति मे अखिल भारतीय वहूभाषिय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजक शाम ६ बजे से किया गया है  !

जिसका  उद्दघाटन क्षेत्रिय लोक प्रिय बिधायक रमेश जायसवाल जी करेगे व मुख्य अतिथि भदोही के सांसद मा०डा०विनोद विन्द जी होगे

रात्री ९ बजे से  स्व०प्रकाश  चन्द गुप्ता जी  के स्मृति मे लोक नृत्य प्रतियोगिता का पुरस्कार बितरण समारोह होगा

जिसके मुख्य अतिथि दिपक बजाज जी  व अध्यक्षता विवेक मिश्रा जी करेगे 

दिनाक ४ जनवरी को 

दोपहर  १ बजे से  स्व चमेला देवी जी के स्मृति  मे अखिल भारतीय  कवि सम्मेलन व मूशायरा का आयोजन किया जा रहा है 

जिसके उद्दघाटन कर्ता विष्णु कांत  अग्रवाल  सुभाष तुलस्यान  जी होगे

वही शाम में  ५ बजे से स्व०रंजन जायसवाल मेमोरियल जी की स्मृति मे अखिल भारतीय वहूभाषिय नाट्य 

प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है 

जिसका  उद्दघाटन कर्ता सैय्यदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिह डब्लु के हाथो होगा   व  मुख्य अतिथि के रूप मे चन्दौली के सासद बिरेन्दर सिह जी मौजूद रहेगे

दिनाक  5 जनवरी को राष्ट्रीय एकता पर आधारित आगंतुक अन्य राज्यो की अव्यवसायिक संस्थाओ के द्धारा

स्व०आन्नद दूबे  जी के स्मृति मे रंग यात्रा  निकाला जाएगा

जिसके उद्दघाटन कर्ता अमित सिह जी प्रबन्धक भारत गैस व मुख्य अतिथि एस०डी०एम,०/ई वो नगरपालिका परिषद राजीव रंजन सक्सेना होगे 

व शाम ५ बजे से स्व०सुभाष चन्द्र अग्रवाल के स्मृति मे नाटक लोक नृत्य व पुरस्कार वितरण कार्य होगा जिसके उद्दघाटन कर्ता ललीत कला प्रभाग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद व जिलाध्यक्ष वाराणसी भाजपा के हंसराज विश्वकर्मा होगे बाबत जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 26 वर्षो  से जनपद में इस  महोत्सव  का अयोजन बगैर सरकारी अनुदान के लोगो के सहयोगसे  किया जा रहा है .

उम्मीद है इस बार नगर  को अच्छी प्रस्तुतियां देखने को मीलेगा

मौके पर अध्यक्ष डा०राजकुमार गुप्ता  सचिव प्रमोद अग्रहरि घनश्याम विश्वकर्मा  राकेश अग्रवाल जी  मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *