सीसी रोड निर्माण में लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी

पर्यटन कार्यालय मार्ग व जिला संयुक्त अस्पताल लोढ़ी की सड़कों का किया औचक निरीक्षण

NTPC

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने सर्किट हाउस के पास निर्माणाधीन पर्यटन कार्यालय तक पहुंच मार्ग हेतु बनाई जा रही सीसी रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मशीन विधि से हो रहे सड़क निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण में प्रयुक्त सीमेंट, गिट्टी, बालू एवं सरिया की गुणवत्ता को स्वयं परखा तथा कार्यदायी संस्था के ठेकेदार और संबंधित जेई से मानकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में मानक अनुरूप एवं उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग किया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सड़क की मजबूती लंबे समय तक बनी रहे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली को भी देखा और निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के समय जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे सड़क पर पानी एकत्र न होने पाए और भविष्य में सड़क क्षतिग्रस्त न हो। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मेन हाईवे से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी तक जाने वाली हाल ही में बनाई गई सीसी रोड का भी औचक निरीक्षण किया और सड़क की गुणवत्ता को परखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में पूर्व से निर्मित पक्की सड़क की स्थिति खराब पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों का लगातार आवागमन रहता है, ऐसे में खराब सड़क के कारण किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए। सड़क को शीघ्र दुरुस्त कर आवागमन को सुचारू बनाया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, जवाबदेही और पारदर्शिता सर्वोपरि है तथा इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *