सोनभद्र। नव वर्ष में नई ऊर्जा और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित विधायक खेल महाकुंभ 2025–26 के आठवें दिन गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित हाइडिल मैदान में कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया और रोमांचक मुकाबले खेले गए।इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। नव वर्ष में सभी को सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण कर जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है।पहला मुकाबला चुर्क और डीएवी टीम के बीच खेला गया। नगर के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह द्वारा टॉस कराया गया। डीएवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चुर्क की टीम 35 रन ही बना सकी। डीएवी ने यह मुकाबला 37 रनों से जीत लिया।दूसरा मुकाबला चतरा और कोटा डाला मंडल के बीच हुआ। वरिष्ठ क्रिकेटर नवल बाजपेई ने टॉस कराया। चतरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 129 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। चतरा की ओर से अजित ने 9 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। जवाब में कोटा डाला मंडल की टीम 7 ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रन ही बना सकी। चतरा ने यह मैच 48 रनों से जीत लिया।तीसरा मुकाबला तहसील मोहाल और आदर्श नगर पालिका परिषद सोनभद्र के बीच खेला गया। राजेश चौबे और विकास मिश्रा ने टॉस कराया। तहसील मोहाल की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 117 रन बनाए। मानवेन्द्र ने 9 छक्कों की मदद से शानदार 75 रनों की पारी खेली। जवाब में नगर पालिका परिषद की टीम 6 ओवर में 35 रन ही बना सकी। तहसील मोहाल ने यह मैच 82 रनों से जीता।चौथा मुकाबला मुनलाइट और बुडहर टीम के बीच हुआ। नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने टॉस कराया। मुनलाइट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुडहर की टीम 30 रन ही बना सकी। मुनलाइट ने यह मुकाबला 52 रनों से जीत लिया।पांचवां मुकाबला मुनलाइट और तहसील कालोनी के बीच खेला गया। युवा कल्याण विभाग के प्रभारी प्रदीप कुमार ने टॉस कराया। मुनलाइट ने 6 ओवर में 53 रन बनाए। जवाब में तहसील कालोनी की टीम ने लक्ष्य को 6वें ओवर में 8 विकेट से हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।कार्यक्रम में विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, व्यवसायी अमित दुबे, पूर्व नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, प्रभात पटेल, चुर्क मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे, महेवा प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को विकास मिश्रा और राजेश चौबे द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
