नववर्ष पर सोन सुषमा पार्क का शुभारंभ, नागरिकों के लिए खुलेगा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

सोनभद्र। नववर्ष 2026 के पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सोन सुषमा पार्क का उद्घाटन घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्या और जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पार्क बनने से यहां आने वाले फरियादियों को बैठने की सुविधा मिलेगी। परिसर का वातावरण हराभरा और सुंदर बना रहेगा। साथ ही सुबह-शाम टहलने की सुविधा मिलने से लोगों को स्वास्थ्य लाभ होगा।जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जनपद में पार्क और ऑडिटोरियम विकसित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट परिसर में सोन सुषमा पार्क तथा विकास भवन के सामने पहाड़ी पर शकुन्त पार्क का निर्माण कराया गया है। आने वाले समय में जनपद में अन्य पार्क भी बनाए जाएंगे, जो आमजन के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।उन्होंने बताया कि सोन सुषमा पार्क आम नागरिकों के लिए प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुला रहेगा। साथ ही जनपद में शीघ्र ही एक आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी कराया जाएगा।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे रोहित यादव, संयुक्त मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

NTPC

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *