बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद परियोजना के प्रशासनिक भवन एवं सर्विस बिल्डिंग स्टेज-1 में नववर्ष 2026 का स्वागत उत्साहपूर्वक केक काटकर किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (रिहंद) अनिल श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के लिए उपलब्धियों से भरा रहा है और सभी के सामूहिक प्रयासों से परियोजना ने निरंतर प्रगति की है।

अपने संबोधन में श्रीवास्तव ने यह भी उल्लेख किया कि विद्युत उत्पादन के परंपरागत क्षेत्रों के साथ-साथ एनटीपीसी हरित एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में त्रिवेणी एवं कल्याण केंद्र में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। इन कार्यक्रमों में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर नव वर्ष का स्वागत किया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
