स्टेट हाईवे निर्माण के विरोध में समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, बाईपास की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे सपाई

राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। सोनभद्र जनपद मुख्यालय राबर्ट्सगंज में स्टेट हाईवे के प्रस्तावित निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शीतला मंदिर चौक पर सैकड़ों की संख्या में जुटे सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने घंटा-शंख बजाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान पूरा क्षेत्र नारेबाजी से गूंज उठा और कुछ समय के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा।समाजवादी पार्टी का कहना है कि वर्तमान स्वरूप में स्टेट हाईवे निर्माण से नगर के व्यापारियों, छोटे दुकानदारों और आम नागरिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। सपा नेताओं ने स्पष्ट कहा कि हाईवे को शहर के अंदर से गुजारने के बजाय नगर से बाहर बाईपास मार्ग का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि व्यापार, रोज़गार और जनजीवन सुरक्षित रह सके।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सपा जिला सचिव प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता और व्यापारियों से यह भरोसा दिलाया गया था कि शहर के बीच से स्टेट हाईवे नहीं बनाया जाएगा, लेकिन अब उसी वादे से पीछे हटकर काम किया जा रहा है। उन्होंने इसे जनता के विश्वास के साथ सीधा विश्वासघात बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर शहर के व्यापार को उजड़ने नहीं देगी।प्रदर्शन में शामिल सपा नेताओं ने भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया कि जनहित से जुड़े फैसलों में जनता की राय को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। सपा नेताओं ने कहा कि यदि बाईपास निर्माण की मांग को अनसुना किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *