सोनभद्र, सिंगरौली। एनसीएल में दो दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता ‘निरामया 2.0’ का मंगलवार को सिंगरौली स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल भावना, ऊर्जा एवं अनुशासन का परिचय दिया। निरामया 2.0’ के अंतर्गत बैडमिंटन, कैरम, लूडो, 50 मीटर दौड़, कबड्डी, रिले रेस, रस्साकशी, शॉटपुट, बैलेंस द ग्लास जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता में देश की प्रमुख एथलीट के नामों पर गठित पाँच टीमों ‘अंजू बॉबी जॉर्ज’, ‘पी. वी. सिंधु’, ‘के. एम. बीना मोल’, ‘हीमा दास’, ‘पी. टी. उषा’ के लगभग 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। टीम ‘अंजू बॉबी जॉर्ज’ ने विभिन्न स्पर्धाओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 44 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि टीम ‘पी.वी. सिंधु’ ने 27 अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया व टीम ‘के. एम. बीना मोल’ ने 25 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्योत्सना महिला मंडल की पदाधिकारीगण एवं सदस्याओं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को महिलाओं के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास एवं सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। महिला खेलकूद प्रतियोगिता ‘निरामया 2.0’ ने एनसीएल परिवार की महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान किया तथा संगठन में सकारात्मक ऊर्जा एवं सामूहिक सहभागिता को और मजबूत किया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
